प्राचार्य की कलम से...
मालवा एवं चंबल के प्रवेश द्वार माने जाने वाले गुना नगर में स्थित शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अपने स्थापना वर्ष 1957 से ही विविध संस्कृतियों के संगम स्थल गुना नगर एवं आस-पास के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्रदान कर रहा है। हाल ही में महाविद्यालय को प्रधानमंत्री उत्कृष्ट महाविद्यालय घोषित किया गया है।
महाविद्यालय में कला, वाणिज्य एवं विज्ञान की स्नातकोत्तर शिक्षा के साथ-साथ कुछ विषयों में शोध कार्य की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। पाठ्येत्तर गतिविधियों में खेलकूद, सांस्कृतिक, साहित्यिक गतिविधियों के साथ-साथ राष्ट्रीय सेवा योजना, राष्ट्रीय कैडेट कोर, स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ और भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के माध्यम से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के संपूर्ण विकास हेतु अनेक अवसर प्रदान किए जाते हैं।
डॉ. प्रभात चौधरी
प्राचार्य