सूचनाऐं [Notices]
आवश्यक दस्तावेज [Documents required]
  • कक्षा 10वीं की अंकसूची की छायाप्रति।
  • कक्षा 12 वीं की अंकसूची की छायाप्रति।
  • द्वितीय वर्ष की अंकसूची की छायाप्रति।
  • ABC में नामांकन की छायाप्रति।
  • विषय हेतु फाॅर्म ( विद्यार्थियों के विषय जीवाजी विश्‍वविद्यालय पोर्टल से प्राप्‍त किये जा चुके हैं। अत: जमा करने की आवश्‍यकता नहीं है।)  
  • यदि विद्यार्थी मैधावी या संबल कार्ड छात्रवृत्ति का लाभ ले रहा है, तो फार्म की छायाप्रति।
अंतिम तिथि [List Date]
  • तृतीय वर्ष के परीक्षार्थियों को जमा करने की अंतिम तिथि 29-02-2024
अप्रुवल सूची [Approval List]
  • बी.ए. तृतीय वर्ष की सूची (विचाराधीन)
  • बी.कॉम तृतीय वर्ष की सूची (विचाराधीन)
  • बी.एससी तृतीय वर्ष की सूची (विचाराधीन)
सामान्‍य प्रश्‍न [FAQ]
  • इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता क्यों है ?
  • पूर्व में SBI द्वारा चालान के माध्यम से शुल्क जमा होती थी, जिसमें पारदर्शिता की कमी थी। अतः महाविद्यालयीन शुल्क Qfix पोर्टल से जमा होगी, जिस हेतु इसमें रजिस्ट्रेशन आवश्यक है।
  • अंतिम तिथि तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया है ?
  • आप ऊपर दिये गये दस्तावेज NSS कक्ष में जमा कर सकते हैं। किन्तु ध्यान रहे परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि से पूर्व ही आपको यह दस्तावेज जमा कर शुल्क जमा करना आवश्यक है। अन्यथा परीक्षा आवेदन पत्र अप्रुवल नहीं होगा, जिसका उत्तरदायित्व स्वयं आपका होगा।
  • इस पोर्टल पर शुल्‍क जमा हो गई है क्‍या मेरा परीक्षा आवेदन पत्र जमा हो चुका है ?
  • नहीं। परीक्षार्थी का आवेदन पत्र तभी भरा जावेगा, जब jiwaji.mponline.gov.in पर भुगतान हो चुका होगा। यह पोर्टल, केवल महाविद्यालय के शुल्‍क हेतु है, न कि परीक्षा आवेदन-पत्र के लिए।  
  • पोर्टल पर शुल्क अधिक/कम है। इस परिस्थिति में मैं क्या कर सकता/सकती हूं।
  • द्वितीय वर्ष की अंकसूची और/या मैधावी/संबंल छात्रवृत्ति का आवेदन लेकर NSS कक्ष में सम्पर्क करें।
  • “मेरा नाम पोर्टल पर दर्ज हुआ है या नहीं या फीस जनरेट हुई है या नहीं।’’ मैं कैसे जान सकता/सकती हूं।
  • ऊपर दी गई अप्रुवल सूची [Approval List], को देखें उसमें सभी का विवरण दिया गया है।
  • क्या दस्तावेज मेरे स्थान पर कोई ओर जमा कर सकता है।
  • हां, परिवार का कोई भी सदस्य जमा कर सकता है।
  • मेरे विषय गलत आ रहे हैं मैं क्या करूं।
  • कम्प्यूटर ऑफिस में या NSS कक्ष में सम्पर्क करें।