मालवा एवं चंबल के प्रवेश द्वार माने जाने वाले गुना नगर में स्थित शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अपने स्थापना वर्ष 1957 से ही विविध संस्कृतियों के संगम स्थल गुना नगर एवं आस-पास के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्रदान कर रहा है। हाल ही में महाविद्यालय को प्रधानमंत्री उत्कृष्ट महाविद्यालय घोषित किया गया है।
महाविद्यालय में कला, वाणिज्य एवं विज्ञान की स्नातकोत्तर शिक्षा के साथ-साथ कुछ विषयों में शोध कार्य की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। पाठ्येत्तर गतिविधियों में खेलकूद, सांस्कृतिक, साहित्यिक गतिविधियों के साथ-साथ राष्ट्रीय सेवा योजना, राष्ट्रीय कैडेट कोर, स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ और भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के माध्यम से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के संपूर्ण विकास हेतु अनेक अवसर प्रदान किए जाते हैं।
महाविद्यालय में मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित समस्त प्रकार की छात्रवृत्ति सुविधाएं उपलब्ध हैं। संस्था के विद्यार्थी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पुरूष्कृत होते रहे हैं। महाविद्यालय में अध्ययनरत् अधिकांश विद्यार्थी ग्रामीण पृष्ठभूमि से होने के साथ ही, आर्थिक एवं सामाजिक रूप से भी कमजोर वर्ग से आते हैं, ऐसे में उन्हें राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के अनुरूप उत्कृष्ट शिक्षा देने हेतु महाविद्यालय निरंतर नवाचार कर विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है। महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने अनेक उच्च शासकीय पदों पर आसीन होकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। समाज सेवा, राजनीति, पत्रकारिता, न्यायिक सेवा, प्रशासनिक सेवा, और शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने कैरियर बनाकर महाविद्यालयों के नाम को नई ऊँचाई दी है।
प्रधानमंत्री उत्कृष्ट महाविद्यालय घोषित होने के पश्चात, महाविद्यालय, परंपरागत पाठ्यक्रम को वर्तमान में संचालित पाठ्यक्रमों के साथ ही नवीन पाठ्यक्रमों को भी संचालित करना, एक चुनौती है, महाविद्यालय इस चुनौती के लिए तैयारी है एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु ज्ञान गंगा के सतत् प्रवाह को चलायमान रखने हेतु कटिबद्ध है।
महाविद्यालय को अध्ययन हेतु चुनने वाले विद्यार्थियों को आश्वस्त करता हूं कि उच्च शैक्षणिक मापदण्डों के अनुरूप यह महाविद्यालय शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र निर्माता विद्यार्थियों का भविष्य निर्माण करता रहेगा।
स्वर्णिम भविष्य हेतु सभी विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं।